Bihar News : गंगा नदी में डूबे पांच भाई ! तीन की मौत, एक दूसरे को बचाने में चली गई जान

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में गंगा में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। गंगा में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच भाई डूब गए, जिसमें दो भाइयों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। लेकिन तीन भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। तीन भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो भाइयों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरे के शव की तलाश जारी है।

मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गंगा घाट का है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार और अविनाश कुमार व मुकेश कुमार के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो भाई-बहन और एक चचेरा भाई है।

 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पांच भाई गंगा नदी में स्नान करने गए थे। तभी अचानक सभी डूबने लगे। पांचों ने एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें बचाने के चक्कर में पांचों भाई डूब गए। पांचों भाइयों को डूबता देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ ग्रामीण और गोताखोर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह दो युवकों को डूबने से बचा लिया, लेकिन तीन युवकों को नहीं बचाया जा सका। तीनों भाई गंगा नदी में डूब गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मटिहानी थाने को दी। सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर शवों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ। काफी प्रयास के बाद दो युवकों का शव गंगा नदी के पानी से बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है। फिलहाल दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि

मृतक चचेरे भाई हैं। इस घटना के संबंध में मटिहानी थाना प्रभारी ने बताया कि आज नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है, जिसमें दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीसरे युवक के शव की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *