Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में मंगलवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं गांव में गमगीन माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान रवि रंजन सिंह उर्फ मुरारी (30) और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि रंजन की शादी पांच साल पहले छत्रपाल गांव की प्रीति कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। ग्रामीणों के मुताबिक रिश्ते में लगातार तनाव बना रहता था और आए दिन उनके झगड़े की आवाजें आती रहती थीं।
आपसी कलह बनी जानलेवा:
मंगलवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। गुस्से में रवि रंजन ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद रवि रंजन पास के बगीचे में गया और फांसी लगाकर खुद भी अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस:
घटना की जानकारी अगली सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा और कोई आवाज नहीं आने पर उन्हें शक हुआ। पत्नी का शव घर के अंदर और पति का शव बगीचे में पेड़ से लटका मिला। इसके बाद तत्काल शाहकुंड थाना और सजौर थाने की पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और इसके पीछे कोई और पहलू तो नहीं है।
गांव में मातम, परिजन सदमे में:
इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। मृतक दंपती के परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कोई बीच बचाव करता तो शायद यह हादसा टल सकता था। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से परेशान है।