Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि और शराब माफिया पर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए पेशेवर अपराधियों के अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त की जाएगी। इसको लेकर समस्तीपुर पुलिस ने पहले फेज में कई अपराधियों, भू-माफियाओं व शराब माफियाओं की एक सूची बनायी है जिन्होंने अवैध कार्यो से संपत्ति अर्जित की है।
इस संबंध में सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों से ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को समर्पित कर दिया है। हालांकि कुछ थानों से सूची आनी अभी भी बाकी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनुसंधानकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे इस कार्रवाई को कानूनी और तकनीकी रूप से सटीक तरीके से अंजाम दिया जा सके। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय एवं ट्रैफिक डीएसपी आशिष राज, समेत अनुसंधानकर्ता व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
मुख्यालय के निर्देश पर अवैध कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिह्नित करने की कवायद तेजी से जारी है। फेज वाइज यह सूची बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अभी प्रकिया चल ही रही है। फाइनल सूची बनने पर मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। -अशोक मिश्रा, एसपी,समस्तीपुर
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के हर थाना क्षेत्र में भूमि व शराब माफिया सक्रिय है। इन माफियाओं का हत्या, लूट, डकैती, छिनतई की अधिकांश बड़ी घटनाओं में उनके संबंध आ रहे हैं। पुलिस ने विशेष रूप से भू-माफियाओं, शराब माफियाओं और संगठित अपराध से जुड़े लोगों को चिन्हित किया है। अब इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी और अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इससे न केवल अपराधियों की कमर टूटेगी बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।
इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार किया जाएगा। अब सिर्फ एफआईआर या मामूली कार्रवाई से बात नहीं बनेगी। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाकों में ऐसे अपराधियों की सूची बनाएं, ताकि उनके विरुद्ध बीएनएसएस की धारा-107 के अंतर्गत उचित व त्वरित कार्रवाई की जा सके।