BPSC TRE 4.0 Vacancy : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को BPSC ने दिया झटका.

BPSC TRE 4.0 Vacancy Update : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के चौथे चरण का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा झटका दिया है। BPSC द्वारा जारी वर्ष 2025 के लिए भर्तियों के कैलेंडर में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण (TRE 4.0) का कोई जिक्र नहीं है। जबकि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में कहा था कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे चरण में खाली रह गए पदों को भी चौथे चरण (TRE-4) की नियुक्ति में शामिल किया जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग अन्य खाली पदों की गणना करेगा। इसके बाद शिक्षक नियुक्ति का पांचवां चरण भी होगा।

BPSC कैलेंडर में इन परीक्षाओं का जिक्र:

इसके अनुसार BPSC 70वीं की मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को होगी। साक्षात्कार की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिकी) का रिजल्ट 25 को असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिकी) के 59 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी होगा। इंटरव्यू 13 अप्रैल को होगा। स्टेट कंज्यूमर में ज्यूडिशियल मेंबर के 57 पदों के लिए पीटी 3 से 5 मई तक होगी। माइनिंग इंजीनियरिंग का रिजल्ट 20 मार्च को जारी हुआ।

मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू जून में होगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों के लिए इंटरव्यू जून में होगा। वहीं, आयुर्वेदिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पद, टिब्बी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पद, होम्योपैथिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों के लिए परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।

सहायक इंजीनियरिंग के लिए पीटी 21 से 23 जून को होगी

सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी के 285 पदों के लिए पीटी 27 जुलाई को होगी, सहायक इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून को होगी और जिला सांख्यिकी अधिकारी के 47 पदों के लिए परीक्षा 3 अगस्त को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *