Bihar Board 10th Toppers : बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अंशु कुमारी और तीसरे नंबर पर रंजन वर्मा का नाम शामिल है। तीनों स्टूडेंट को 500 में से 489 नंबर मिले हैं। इसलिए तीनों का रैंक एक है। टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र है। तीनों के नंबर 498 रहे और परसेंटेज 97.80% रहा।
- साक्षी कुमारी महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर को 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।
- अंशू कुमारी महिला भूपेन्द्र साह भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।
- रंजन वर्मा पुरुष शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।
बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट :
- साक्षी कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- अंशू कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- रंजन वर्मा 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- पुनित कुमार 97.60 प्रतिशत रैंक 2
- सचिन कुमार जमुई 97.60 प्रतिशत रैंक 2
- प्रियांशु राज 97.60 प्रतिशत
- मोहित कुमार 97.40 प्रतिशत
- सूरज कुमार पांडे 97.40 प्रतिशत
- खुशी कुमारी 97.40 प्रतिशत
- प्रियांशु रंजन 97.40 प्रतिशत
इस साल 10वीं के एग्जाम में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। टॉप 10 में 123 छात्र हैं। टॉप-5 में 25 स्टूडेंट हैं। वहीं टॉप 6 से 10 तक 98 छात्र हैं।