Samastipur News : समस्तीपुर में ईद की पूर्व संध्या पर रंभू निवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन.

Samastipur News : समस्तीपुर के विशनपुर में ईद की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा रंभू निवास पर “दावत -ए -इफ्तार” का आयोजन संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, सह संयोजक ई. राजेश कुमार तथा मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू ने किया। इस इफ्तार पार्टी में प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

इस मौके पर चिकित्सक डॉ. एस.ए.आलम ने कहा कि रमजान का यह खूबसूरत महीना हमें अमन और मुहब्बत का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना प्रेम त्याग और एकता का प्रतीक है। यह हमें समाज में आपसी भाईचारा बनाये रखने का प्रेरणा देता है। इस दौरन उन्होंने सभी रोजेदारों को ईद की मुबारकबाद दी।

डॉ. आलम ने कहा कि इस इफ्तार पार्टी में सभी लोगों ने हिस्सा लेकर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदार बनें और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है l इस इफ्तार पार्टी में इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदारों ने नमाज अताकर प्रदेश में अमन-चैन, शांति, समृद्धि की दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *