डाकघर खाता खोलने में पहली बार बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया समस्तीपुर प्रमंडल.

समस्तीपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक दिनेश साह ने आज प्रेस को बतलाया कि डाक प्रमंडल समस्तीपुर के सभी कर्मियों के कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप समस्तीपुर प्रमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में खाता खोलने में बिहार में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं समस्तीपुर पूर्वी सब डिवीज़न कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है एवं पश्चिमी अनुमंडल समस्तीपुर बिहार सर्किल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।

इसका पूर्ण रूप से श्रेय सभी डाक कर्मियों को जाता हैं । समस्तीपुर मंडल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडल सचिव राजाराम राकेश यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि “अप्रैल 2024 को नए डाक अधीक्षक एवं नए डाकपाल समस्तीपुर प्रधान डाकघर के कार्यभार ग्रहण के बाद प्रमंडल के सभी डाकघरों में कार्य की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार हुआ है ।

डाक अधीक्षक का भेदभाव रहित व्यवहार सभी कर्मीयों में नया ऊर्जा का संचार लाया है जिसका परिणाम है समस्तीपुर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

” इस अवसर पर समस्तीपुर प्रमंडल में कार्यरत डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, धनंजय कुमार, समस्तीपुर प्रधान डाकघर के डाकपाल रमाकांत राय ने प्रमंडल के सभी कर्मीयों एवं डाकघर के सभी ग्राहकों को बधाई दिया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *