Samastipur News : समस्तीपुर के सरायरंजन में पत्नी द्वारा पति पर जानलेवा हमला करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत की है, जहां शुक्रवार की सुबह एक पत्नी ने अपने पति को चाकू मारकर जख्मी करने के बाद जबरन जहर पिला दिया। इस घटना में जख्मी पति की पहचान मुसापुर गांव के वार्ड – 9 निवासी विक्रम कुमार सिंह के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को घटहो स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से चाकू एवं जहर का डब्बा बरामद किया गया है। यह घटना को अंजाम अपने ही बच्चे के सामने किया गया है।
इस घटना के बारे जख्मी युवक के बच्चे ने बताया कि उसकी मम्मी ने उसके ही सामने पिता को चाकू मार दिया। इसके बाद उसके पिता जख्मी होकर गिर गए। गिरने के बाद उसकी मम्मी ने पिता के कलेजे पर बैठकर जहर पिला दिया। इससे उसके पिता बेहोश हो गये। हालांकि बच्चों ने घटना का कारण नहीं बताया है।
इसके बाद परिजन उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल से चाकू एवं जहर का डब्बा बरामद किया है और पुरे मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में घटहो थाना अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने बताया कि घटना की सुचना मिलने पर 112 पुलिस टीम भेजी गयी थी। मामले की जांच की जा रही है। घटना का वीडियो भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।