Samastipur News : समस्तीपुर विधायक ने अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री सहित 12 हजार का चेक किया वितरण.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के रूपनारायणपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या – 04 में शनिवार को अचानक आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई विकराल रूप ले लिया। आग पर जबतक काबू पाया जाता तब तक तीन परिवारों का घर एवं घर में रखे हुए नकदी सहित अनाज, कपड़ा , खाट, बर्तन आदि सामान जल कर जलकर राख में तब्दील हो गया।

इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने सहयोगी के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। पीड़ित परिवार को अंग वस्त्र, खाद्य सामग्री सहित 12 हजार रूपये का चेक प्रदान किया और पीड़ित परिवारो को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजन के साथ है। बता दें कि अगलगी की इस घटना में चंदन साह, संतोष साह तथा गोपाल कुमार का घर आग लगने से पूर्णतः जल कर राख हो गया था। वहीँ घर रखे करीब दो लाख रुपये भी जल गए थे।

इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को विधायक ने अपने निजी फंड से खाद्य सामग्री , बर्तन, कपड़ा तथा नगद राशि (राहत पैकेट) उपलब्ध कराया और आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ तथा पीड़ित परिजनों के साथ परिवार के एक सदस्य के रूप में मजबूती के साथ खड़े है।

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी कमलेश साह, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा, समाजसेवी मनोज कुमार राय, ललन कुमार राय, जिला महासचिव राकेश कुशवाहा, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, अभिषेक यादव, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *