Samastipur Murder Case : समस्तीपुर में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान उदापट्टी गांव निवासी नमो नाथ चौधरी (55) के रूप में की गई है। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव की है।
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई रामनरेश चौधरी ने बताया कि उनके भाई बीती रात घर पर सो रहे थे। तब देर रात गांव के चंदन चौधरी और मणिकांत चौधरी उन्हें किसी काम से बुलाकर अपने साथ ले गए थे, लेकिन वह रात भर घर नहीं लौटे। शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे एक वाहन उनके दरवाजे पर पहुंचा, जिसमें उनके भाई नमो नाथ चौधरी का शव रख हुआ था। शव उतारने के बाद वाहन चालक वाहन भागने लगा, जिसे वहां मौजूद लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गिरफ्तार वाहन चालक ने पूछताछ के दौरानलोंगो को बताया है कि वह कमतौल से शव लेकर यहां आया है। उनकी मौत कैसे हुई है इसके बारे में वह कुछ नहीं जानता है। इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के भाई रामनरेश चौधरी के अनुसार उनके भाई के बाहरी शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं है हालांकि उनके पैंट में खून लगा हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके शरीर की अंदरूनी हड्डी को तोड़कर हत्या की गई होगी।
वहीं इस मामले में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर मिली है। परिवार वालों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है, ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।