Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, दो पिस्तौल -7 जिंदा कारतूस बरामद.

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र में दो युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 02. देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त जानकारी रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेस वार्ता में दी।

डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों विभूतिपुर थाना को सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक देशी क‌ट्टा व गोली के साथ दिख रहा था। इसके बाद पुलिस के द्वारा उक्त फोटो का सत्यापन किया गया। जिसमें पुलिस को यह जानकारी मिली कि उक्त फोटो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन वार्ड-07 निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र त्रिभूवन कुमार का है।

इसके बाद अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर उक्त युवक को हिरासत में लेकर वायरल फोटो में दिख रहे हथियार के संबंध में पुछताछ किया। जिसमें उसने बताया कि उक्त हथियार उसके मित्र रौशन कुमार का है।

जिसके बाद पुलिस ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी सुरेश कुमार महतो के पुत्र रौशन कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। जिसके बाद पुलिस रौशन कुमार के निशानदेही पर दो देशी कट्टा व 07 कारतूश को बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *