Vaishali News : पूर्व विधान पार्षद स्व. विशुनदेव राय को लालू यादव सहित राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

Vaishali News : बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सह राजद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशुनदेव राय के आकस्मिक निधन पर रविवार को उनके पैतृक गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, रोहिणी आचार्य सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। इस दौरान लालू यादव ने स्वर्गीय विशुनदेव राय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

लालू यादव ने राजद पार्टी दफ्तर में आकर विशुनदेव राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। उनका योगदान राजद के लिए अविस्मरणीय रहेगा। विशुनदेव राय के निधन ने बिहार की राजनीति में एक रिक्त स्थान उत्पन्न किया है और उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

इस मौके पर समस्तीपुर राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, डॉ. अमित गौरव, विनोद राय और पत्रकार दिव्यांशु राय आदि ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर सभी नेताओं ने महुआ विधायक मुकेश रौशन और परिवार को सांत्वना दी और उनके कार्यों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *