Samastipur Rail News : रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक आज, 15 जिलों के 25 सांसद और अधिकारी होंगे शामिल.

Samastipur Rail News : समस्तीपुर रेल मंडल की मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय रेलवे के विकास के लिए जन आकांक्षाओं को समझना और रेलवे की आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित हो रही इस बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय, मधेपुरा, पूर्णिया, बेतिया, मोतिहारी, अररिया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण आदि क्षेत्रों के 25 लोकसभा और राज्यसभा सांसद और कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।

 

 

बैठक में क्षेत्रीय रेलवे के विकास पर होगी चर्चा:

इस समीक्षा बैठक में सांसदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समस्तीपुर मंडल में चल रहे यात्री सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

रेलवे द्वारा आयोजित यह बैठक समस्तीपुर रेल मंडल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सांसदों और रेलवे अधिकारियों के बीच समन्वय से क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार और सुधार संभव हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस वार्षिक संसदीय समिति की बैठक में सांसदों के माध्यम से जन आकांक्षाओं की जानकारी ली जाती है तथा तदनुसार योजनाओं का मसौदा तैयार करने के लिए उसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *