Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते 6 जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप स्थित किराना स्टोर में हुए लूटकांड की घटना का सफल उद्भेदनकरते हुए इस घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और लूट की राशि भी बरामद की गई है। उक्त जानकारी सोमवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में एक गल्ला दुकान पर पहुंचे पांच अज्ञात बदमाशों के द्वारा घुसकर वहां 75 हजार रुपये नगद और 75 हजार रुपये के चैन लूट लिया था । इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया।
इसी बीच रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चैती दुर्गा स्थान के पास कुछ अपराधी अपराध के लिए एकत्रित हुए हैं। और किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद मथुरापुर थानाध्यक्ष के द्वारा मन्नीपुर मलदही रोड में चैती दुर्गा स्थान के पास घेराबंदी कर छापेमारी की गयी, जिसमे तीन बदमाशों को हथियार व लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन अन्य अपराधी फरार हो गए। उनकी शिनाख्त कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्दा वार्ड- 38 निवासी स्व. राजदेव सहनी के पुत्र सुनील सहनी, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला मलिकाना वार्ड-47 निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार उर्फ लालू, व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सूर्यकंठ वार्ड-47 निवासी राज कुमार महतो के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ ज्योति के रूप में की गई है। इन सभी के पास से दो देसी पिस्टल का मैगजीन सहित एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 3 हजार 740 रूपये नगद एवं तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। वहीं बेहतर कार्य किए जाने को लेकर मथुरापुर थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है। इस छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के पु. नि शिवपूजन कुमार, पुनि चंद्रकेतु कुमार के अलावा मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, तकनीकी शाखा के पुअनि अमित कुमार, मथुरापुर थाना के पीटीसी राजू कुमार यादव, तकनीकी शाखा के सिपाही अरविंद कुमार व अन्य सिपाही शामिल थे।
बताया गया है कि सुनील के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया । वही मिथलेश कुमार उर्फ लालू के पास से मैगजीन सहित एक लोडेड देशी पिस्टल व मोबाइल बरामद किया गया। वहीं तीसरे व्यक्ति रजनीश कुमार उर्फ ज्योति के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल मैगजीन में दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही भाग वाले बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।