DEO Rajnikant Suspended : डीईओ रजनीकांत प्रवीण निलंबित, विजिलेंस रेड के बाद शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन.

DEO Rajnikant Suspended : पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभागीय पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि निलंबन अवधि में रजनीकांत प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया बनाया जाता है। इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन :

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि, पटना की विशेष निगरानी इकाई ने गुरुवार की सुबह बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें दो करोड़ रुपये नकद और कई अचल संपत्ति मिलने की जानकारी मिली है। इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि निगरानी टीम ने आज सुबह बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में इतनी नकदी मिली है कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। छापेमारी अभियान अभी भी जारी है।

बेतिया के अलावा दरभंगा सदर प्रखंड के गौसाघाट स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में भी विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। इस स्कूल का संचालन पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी कर रही हैं। वे फिलहाल समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी में शिक्षिका हैं और शैक्षणिक अवकाश पर दरभंगा में निजी स्कूल चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *