Rail News : रेलवे ने बुधवार (29 जनवरी) को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच पांच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या- 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर, 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर और 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर शामिल हैं।
दरअसल, कपरपुरा-कांटी-पिपराहा के बीच ट्रैक दोहरीकरण के लिए 22 से 29 जनवरी तक प्रीएनआई/एनआई कार्य चल रहा है। इसके तहत मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनें अगले 29 जनवरी तक रद्द रहेंगी। उपरोक्त आठ ट्रेनों के अलावा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी (15215 और 15216) भी इसमें शामिल है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनें 22 जनवरी से रद्द कर दी गई हैं।
इन 12 एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदले : सप्तक्रांति समेत 12 एक्सप्रेस ट्रेनें बुधवार तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस (नंबर 19038) मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति (नंबर 12557) मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली-नरकटियागंज रूट से चलेगी. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (नंबर 12558) नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (नंबर 15705) मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
जबकि मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (नंबर 15001) और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 19270 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते गयीं। बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस (नंबर 19037) नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलती थी। दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (नंबर 15706) नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते और हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (नंबर 13021) मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
ये चार ट्रेनें बुधवार को दूसरे स्टेशनों से रवाना होंगी: चार एक्सप्रेस गाड़ियाँ आंशिक रूप से समाप्त/शुरू की जायेंगी तथा उनका परिचालन अन्य स्टेशनों से प्रारम्भ या समाप्त किया जायेगा। मंगलवार को 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी और 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक टर्मिनेशन मुजफ्फरपुर में होगा। बुधवार को दोनों ट्रेनें मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए रवाना होंगी। वहीं, 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए रवाना होगी।
कपरपुरा-पिपराहा लाइन पर चला इंजन का ट्रायल: पूर्व मध्य रेलवे के पीसीईई राजेंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को कपरपुरा-कांटी-पिपराहा नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कपरपुरा से पिपराहा के बीच 10 किमी की दूरी में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया। ट्रायल दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक चला। दरअसल, कपरपुरा-कांटी-पिपराहां दोहरीकरण कार्य के लिए 29 जनवरी तक एनआई कार्य होना है। इसको लेकर सीआरएस निरीक्षण भी होना है।