Samastipur News : डीएम ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या, लगभग 50 मामलों की हुई सुनवाई.

Samastipur News : समस्तीपुर में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आये 50 फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान डीएम के द्वारा कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया और अन्य मामलों को इससे जुड़े विभागों के पदाधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए गए। 

जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि अतिक्रमण, जमाबंदी सुधार, श्रम, दाखिल-खारिज, बिजली, जमीन संबंधी विवाद, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए। इनमें सर्वाधिक मामले दाखिल-खारिज से संबंधित थे।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके के सामने ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस जनता दरबार में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रखंड व अंचल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि डीएम हर शुक्रवार को आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते हैं। इस जनता दरबार में लोक शिकायत, भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, म्यूटेशन, पैक्स बूथ, रैयती जमीन का रजिस्ट्रेशन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-दखल, जमीन मापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित जमीन पर जबरन काम, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवानिवृत्ति लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, लाइसेंस रद्दीकरण, नियुक्ति, गबन, सड़क अवरोध, मारपीट, बासगीत प्रमाण पत्र, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी समेत अन्य मामलों की सुनवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *