Samastipur News : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जिले में आए दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव निवासी उमेश प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि गुरुवार की रात केशोपट्टी पंचायत में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण एक युवक को गोली मारकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है। मुफ्फसिल पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। वहीं FSL एवं DIU पुलिस टीम द्वारा घटना की जाँच की जा रही है।