Samastipur News : समस्तीपुर में प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद सड़क हादसे के मामले में कोई कमी नहीं हो रहा है। जिले के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में आज एक ताजा मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरायरंजन थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह युवक की मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक युवक की पहचान झखड़ा पंचायत के वार्ड संख्या -3 निवासी राज कुमार शाह के पुत्र रोहित कुमार (22 वर्ष ) के रूप में हुई है। घटना की सुचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंफ दिया है।