Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया। चोर मंदिर परिसर से साइकिल चोरी कर रहा था तभी लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रविवार की देर रात की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर से पूछताछ की। जिसमें उसने चोरी करने की बात स्वीकार की है। पकड़े गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम राजीव कुमार बताया है जो वाजिदपुर का रहने वाला है। उसने मंदिर परिसर से कई साइकिल चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।
इस मामले में विद्यापतिनगर थाना प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि देर रात ग्रामीणों ने मंदिर परिसर से साइकिल चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।