Samastipur News : समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव ! आक्रोशित यात्रियों ने 12 एसी कोच के शीशे तोड़े, 2 गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ने को लेकर भारी हंगामा किया। इस दौरान ट्रेन के गेट न खुलने से नाराज यात्रियों ने एसी कोच पर पथराव कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान एक महिला यात्री को भी चोट लग गई, जिससे वह आक्रोशित हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान लोग जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भरी भीड़ को लेकर गेट अंदर से बंद कर दिया गया था। इससे नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी भी की। इससे करीब 12 एसी कोच के खिड़की के शीशे टूट गए। इस घटना में कोच में बैठे कुछ यात्रियों के जख्मी होने की भी खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।

इस दौरान आरपीएफ पुलिस ने हंगामा कर रहे 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, यात्रियों ने बताया कि इससे पहले मधुबनी स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की घटना हुई थी। जिसमे कुछ यात्री घायल हुए हैं। यात्रियों ने बताया कि हंगामे और पत्थरबाजी के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही। यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन पूरी तरह से विफल है।

इस दौरान यात्रियों की भीड़ और अफरा-तफरी के कारण रेलवे प्रशासन को काफी नुकसान हुआ। ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए, जिससे अंदर बैठे यात्री भी सहम गए। स्थिति बिगड़ते देख रेलवे प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *