Raod Accident : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में सोमवार की शाम समस्तीपुर – जंदाहा रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा निवासी राम प्रकाश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डिहवारणी हाट के समीप की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब मृतक युवक डिहवारणी हाट के समीप सड़क किनारे एक दुकान पर चाऊमीन खा रहा था। इस दौरान मुसरीघरारी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले बाइक सवार की भी पहचान कर ली है। उसकी पहचान मुसरीघरारी थाना के चौकीदार बथुआ बुजुर्ग निवासी शंकर राम के रूप में की गई है।