Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं लंबित कांडों के निष्पादन के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वेझा डीह निवासी रामनाथ शर्मा को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव निवासी बिट्टू शर्मा और हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव निवासी सनोज राय को मारपीट के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और वारंट एवं लंबित कांडों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *