बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक छात्रावास में भीषण आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया कॉलेज के पास एक निजी छात्रावास में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। इस दौरान एक के बाद एक 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
कई सिलेंडर ब्लास्ट:
आग लगने से लॉज में रखे 6 गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया गया है कि इस लॉज में 35 कमरे हैं, जिनमे करीब 60-70 छात्र रहते हैं। इन कमरों में करीब 20 सिलेंडर रखे हुए थे,इसमें करीब 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए हैं । कमरे में रखे सारे कपड़े, अनाज, रुपए और सेर्टिफिकेट भी जलकर राख हो गए।
सेर्टिफिकेट भी जलकर राख :
घटना के बाद छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में छात्रों के प्रमाण पत्र समेत सभी जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मंडल लॉज में रहने वाले छात्र खाना बना रहे थे। इसी समय गैस सिलेंडर लीक हो गया और अचानक आग लग गई। फिर आग कमरे में रखे कपड़ों में पकड़ ली। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे छात्रावास को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बम की तरह फट रहे थे सिलेंडर :
छात्रों ने बताया कि सिलेंडर बम की तरह फट रहे थे। उनकी आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक छात्रावास में आग बुझाने का कोई साधन नहीं था। इस बीच सदर विधायक विजय खेमका भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस घटना से छात्रों को भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद है।