Bihar Teacher : बिहार के स्कूल में संग्राम ! टीचर और प्रिंसिपल आपस में जूते लेकर भिड़े, जमकर हुई मारपीट.

Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग और शिक्षकों को लेकर आए दिन कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर राज्य के कैमूर जिले से सामने आई है, जहां एक महिला प्रिंसिपल और एक शिक्षिका के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। नौबत जूते-चप्पल तक पहुंच गई। दोनों हाथ में जूते लेकर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छाव पंचायत के मधुरा विद्यालय में प्रिंसिपल और शिक्षिका एक-दूसरे पर जूते फेंकने लगे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। उनके बीच यह झड़प उस समय हुई, जब स्कूल में प्रार्थना का समय था। अब प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच अभद्र भाषा के प्रयोग और जूते फेंकने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से शिक्षिका और शिक्षक एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

शिक्षिका पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप :

इस संबंध में शिक्षक जसरुद्दीन ने बताया कि प्रिंसिपल हमेशा उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। वे पिछले 9 वर्षों से यहां कार्यरत हैं और वे हमेशा इसी तरह की बात करती हैं। उनका कहना है कि जूता दिखाने की बात कभी नहीं हुई। पता नहीं आज कैसे हो गया? वहीं, जब इस मामले में प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी भी शिक्षक से अभद्र भाषा में बात नहीं करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक पूरे दिन फोन पर व्यस्त रहते हैं।

स्कूल की प्रार्थना को लेकर हुआ था झगड़ा :

प्रिंसिपल का आरोप है कि जब शिक्षिका से स्कूल जाने को कहा जाता है तो उनसे सवाल पूछा जाता है कि ‘आप कौन होते हैं हमें बताने वाले। हमारी हाजिरी ऑनलाइन ली जाती है।’ इस पूरे मामले पर दुर्गावती प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे स्कूल पहुंचे और दोनों लोगों को समझाया गया। हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रार्थना को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *