Samastipur News : समस्तीपुर में इन दोनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। यहां आए दिन चोर मकान, दुकान और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार की रात को चोरों ने उजियारपुर बाजार में एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बंद गुमटी के पास चोरों ने एक मोबाइल दुकान से 60 हजार रुपए के नए और पुराने मोबाइल फोन तथा एसेसरीज की चोरी कर ली। घटना की जानकारी तब हुई दुकान के मालिक शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। इसके बाद दूकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान मालिक विश्वदीप चौधरी ने बताया कि गुरुवार को वे पटना से मोबाइल एसेसरीज की खरीदारी करके देर शाम उजियारपुर लौटे। इसके बाद सामान को दुकान में रखकर दरवाजा बंद कर घर चले गए थे। जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो पाया कि दुकान के दरवाजे टूटे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की जांनकारी तुरंत पुलिस को दी।
उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक मोबाइल दुकान से चोरी की सूचना मिली है। हालांकि, पीड़ित दुकानदार की ओर से अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।