Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने बंधन बैंक के एक कर्मी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे बैंक कर्मियों ने पटरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक की उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल की पहचान बंधन बैंक ब्रांच यूनिट सिरदिलपुर के रिलेशनशिप ऑफिसर (फील्ड स्टाफ) अनीश कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी पटोरी हलई थाना क्षेत्र के सीमा गुलाब बुबना इंटर विद्यालय के मुख्य द्वार से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए मालपुर जाने वाली सड़क में जोरपुरा चौबटिया के नजदीक बाइक से आ रहे बैंक कर्मी को पहले से घात लगाए तीन चार की संख्या में बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। जब बैंक कर्मी ने बाइक नहीं रोकी गई तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। फिर भी वह नहीं रुके।
इसके बाद वे भागते हुए जख्मी अवस्था में बैंक के ब्रांच पर पहुंचे। ब्रांच पर पहुंचते ही बाइक से उतरने के क्रम में जख्मी बैंक कर्मी गिर पड़े। इसके बाद उनके एक सहपाठी ने बैंक कर्मियों की मदद से बाइक पर चढ़ाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में शाहपुर पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड का खुलासा किया जाएगा।