Samastipur Sadar Hospital : समस्तीपुर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच सेवा ठप.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सेवा विशेषज्ञ चिकित्सक के स्थानांतरण हो जाने के कारण 14 फरवरी से ठप हो गई। अस्पताल में प्रतिनियुक्त रेडियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कुमार का ट्रांसफर हो जाने के बाद उनकी जगह किसी अन्य विशेषज्ञ को अब तक तैनात नहीं किया गया है।

शुक्रवार को विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के चलते गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को अब निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ा। निजी केंद्रों में जांच महंगी होने के कारण गरीब और जरूरतमंद मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सदर अस्पताल में कई वर्षों तक अल्ट्रासाउंड सेवा ठप रही थी।

डॉ. दीपक कुमार की नियुक्ति के बाद यह सेवा शुरू हुई थी। अब उनके ट्रांसफर के बाद फिर से यह सेवा पूरी तरह से बंद हो गई। अस्पताल में हर दिन करीब 40-50 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की जरूरत होती है, लेकिन अब उन्हें मजबूरन निजी जांच केंद्रों पर जाना होगा।

इस मुद्दे पर सदर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. विश्वजीत रामानंद ने बताया कि इस समस्या से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द एक विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *