Road Accident : समस्तीपुर में हाइवा से कुचलकर बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Road Accident : समस्तीपुर में एक हाइवा की चपेट में आने से सोमवार को बाइक सवार की मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की है। घटना समस्तीपुर जिले के पूसा बेनी थाना क्षेत्र के खुदीराम बोस स्मारक चौक पूसा रोड की है, जहां युवक काम के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक वैनी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी सतन साह के यहां अपने ससुराल में आया हुआ था। सोमवार की शाम वह रेपुरा से बाइक से सब्जी लेने पूसारोड हाट पहुंचा जहां उसकी बाइक डंफर की चपेट में आ गया। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बघनगरी गांव निवासी विजय कुमार (40वर्ष ) के रूप में की गई है।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की और पूसा बाजार बंद कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को स्थानीय व्यवसायी बजरंग अग्रवाल, शुभम जायसवाल आदि के सहयोग से समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। इसके बाद लोगों ने चालक को वैनी थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

इस संबंध में वैनी थानाध्यक्ष आनंद गौरव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को भी जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *