(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को रूपनगढ़ के ग्राम छोटा नरैना में सीआरपीएफ जवान हनुमान प्रसाद डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया एवं शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन एवं पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं हजारों आमजन मौजूद रहे।