जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य कर्मचारी का छह महीने से बकाया पारिश्रमिक का दो घंटे के भीतर कराया भुगतान

……………………………………
जनता के दरबार में जिलाधिकारी सत्तर से अधिक लोगों से मिले, किया समाधान
……………………………………
डॉ० संजय (हाजीपुर) –
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी का जनता दरबार हुआ।जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए 70 से अधिक फरियादी अपनी-अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले।इनमें से कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट ही कर दिया गया।

अशोक कुमार मल्लिक, रसलपुर ग्राम, प्रखंड -जंदाहा ब्लॉक ऑफिस में साफ-सफाई का कार्य करते हैं। छह महीने से पारिश्रमिक नहीं मिल रहा था।

इन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से पारिश्रमिक मांगने पर वे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पास भेज देते हैं और वहां जाने पर वे बीडीओ साहब के यहां जाने को कहते हैं।पारिश्रमिक नहीं मिलने से घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।

जिलाधिकारी ने ऐसी स्थिति के लिए नाराजगी प्रकट करते हुए फोन पर ही जंदाहा के बीडीओ को निर्देश दिया कि तुरंत पारिश्रमिक का भुगतान करें।

निर्देश के दो घंटे के अंदर ही भुगतान हो गया। अशोक मल्लिक ने इसके लिए जिलाधिकारी के प्रति शुक्रिया अदा की है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी जनता दरबार में 70 से अधिक लोगों से मिलें। उनकी परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान वे फोन कर और आवेदन को खुद स्कैन कर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित करते रहे।

आवेदकों में सैदाबाद, राघोपुर के कारू शर्मा ने बासगीत
के लिए,चांदपुर कला, गोरौल के हरिशंकर दास ने नलकूप चालू करने के लिए, राम लक्ष्मी नारायणपुर, महुआ केअवधेश साह ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए, पहाड़पुर तोई, सहदेई बुजुर्ग के गुलशन खातून ने सड़क दुर्घटना मुआवजा के लिए, भगवानपुर की रसिया खातून ने जमाबंदी सुधार के लिए, पातेपुर की कैलाशी देवी ने राशन कार्ड के लिए तथा हाजीपुर एसडीओ रोड के संजीव कुमार ने दाखिल खारिज वाद को 8 महीने तक लंबित रखने की शिकायत को लेकर अपना आवेदन दिया।

इसमें से कुछ आवेदनों का निष्पादन तुरंत कर दिया गया और बाकी के लिए संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, कुंदन कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राखी केसरी, एडीएम (आपदा), अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन, डॉ. श्याम नंदन प्रसाद,
एसडीएम सदर, राम बाबू बैठा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज, डीएसपी(मुख्यालय) सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *