खानपुर प्रखंड क्षेत्र में आज महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर सिरहा गाँव में 151कुमारी कन्याओं के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा।भोला बाबा मंदिर परिसर में अष्टयाम महायज्ञ शुरू।
भगवान शिव आज भी प्रसांगिक—जिला पार्षद
भगवान शंकर की महिमा अपरंपार—स्वर्णिमा।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अंकुरित बाबा भोले नाथ हरिहरपुर खेढी,खानपुर बाजार,भमरस्थान भानपुर,खतुआहा,शाहपुर, रेवड़ा,खैरी,श्रीपुरगाहर,शादीपुर,त्रिमुहानी,इलमासनगर चौक,सिरहा गाँव सहित दर्जनों स्थलों पर अधिष्ठापित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास पूर्वक पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।जहाँ आज शाम में बाबा भोले नाथ का विवाहतोसव मनाने के लिये गाजे बाजे के साथ भूत, पिचास,नन्दी,बसहा,आदि से सुसज्जित होकर सुंदर झांकी के साथ बरात निकाली जायेगी।जहाँ बाबा भोले नाथ के बरात में हजारों लोग शामिल होंगे।
वही इस महाशिवरात्री के शुभअवसर पर शिव मंदिर सिरहा गाँव में ग्रामीणों और भक्तजनों ने 151 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली।पूजा के आयोजक सह संकल्पकर्ता राम शंकर सिंह उर्फ बच्चा बाबू ने कहा कि पंडित रामनरेश चौधरी के मंत्रोच्चारण के साथ भक्त पिरखपुर संगम घाट से जल भरकर कोठिया,हरपुर श्याम, सिरोपट्टी होते हुए सिरहा मंदिर परिसर तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।यात्रा के दौरान शिव भक्त भगवान शिव के नारा लगा रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र गुंजेमान हो गया।बता दें रानी सुमन माला सिंह ने “श्री राम जय राम; जय जय राम” मंत्रों के जप के साथ 24 घंटों का अष्टयाम महायज्ञ की शुरुआत किया।इस कल्याणकारी महामंत्र से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बतावरण में तब्दील हो गया।सैकड़ों की संख्या में भक्त कार्यक्रम स्थल पर उमर पड़े।
मौके पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह भी उपस्थित रही।उन्होंने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा भगवान शिव की महिमा अपरंपार है।उनकी कल्याणकारी कृत भुलाया नहीं जा सकता है।समाज के नव निर्माण में इनकी भूमिका अहम है।इसलिए भगवान शिव आज भी प्रसांगिक हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति से शक्ति मिलती है।समाज में अमनचैन,शांति,सद्भभाव और भाईचारा कायम रहता है।
कार्यक्रम में लाल बाबू सिंह,मणिशंकर सिंह,गोपाल कुमार,चंदन कुमार,कुंदन कुमार,विजय शंकर सिंह,अनिल सिंह,आलोक कुमार,सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी हेम सिंह आदि कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।वहीं शिक्षक लाल बाबू,रानी मीरा सिंह,रानी गीता सिंह,पूनम कुमारी,शंकर महतो,सुरेश महतो सहित दर्जनों भक्तजन,श्रद्धालु श्रोताबंधु,सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।