* (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर:श्री ब्रह्मा सावित्री वेद विद्या पीठ पर बुधवार को राजस्थान सरकार के मुख्य शासन सचिव सुधांशु पंत सह परिवार पुष्कर पहुँचे । उन्होंने का वैदिक विधि से स्वागत सत्कार किया गया । पंत राम जन्मभूमि न्यास मंदिर के कोषाध्यक्ष व वेद विद्या पीठ के संस्थापक गोविंद देव गिरी से मिल कर आशीर्वाद लिया ।
तत्पश्चात् पंत वहाँ से सीधे पवित्र पुष्कर सरोवर के कुरुमांचल घाट पर पहुँचे । जहां उनका पुश्तैनी तीर्थ पुरोहितों जगदीश चंद्र सतीश तिवाडी द्वारा परिवार स्वागत किया गया । इस दौरान पुष्कर सरोवर पर पंडित जगदीश सतीश चंद्र तिवाडी ने उन्हें सरोवर की पूजा करवाई । इस दौरान पुरोहितों ने उनसे पुष्कर तीर्थ के सर्वांगीण विकास की मांग करते हुए यात्री सुविधा के लिए स्थाई बस स्टैंड और विश्राम स्थली की मांग की।
इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही पुष्कर विकास के सारे कार्य शुरू हो जाएंगे । इस दौरान पुरोहित परिवार के राकेश, अभिषेक, सर्वेश्वर, पुष्पेंद्र भी मौजूद रहे । पंत की यात्रा के दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर भी साथ थे । जिन्होंने पंत को तीर्थराज पुष्कर की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया । पाराशर ने बताया कि। पुष्कर विश्व का सर्वोपरि तीर्थ है । आज विकास की आवश्यकता है ।