भरगामा। आमलोगों की सुविधा के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यात्री शेड बनाया गया। ताकि आमलोगों को प्रतीक्षा करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदि रामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल पंचायत के विभिन्न स्थानों पर बने यात्री शेड इन दिनों अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। इस समय अतिक्रमणकारी यात्री शेड पर कब्जा जमाकर सभी सरकारी नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। हालांकि उक्त रास्ते से प्रतिदिन प्रखंड व अंचल के अधिकारी व कर्मी गुजरते हैं।
बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरुवार को मनुल्लाहपट्टी पंचायत के ठाकुर चौक स्थित यात्री शेड के समीप अपने वाहन का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमाने के कारण लोगों को बेवजह धूप व बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भारती ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आम यात्रियों के लिए बनाये गये यात्री शेड में कुछ लोगों ने अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में यात्रियों को सड़क किनारे खड़ा होकर हीं बस,ऑटो आदि की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट युवराज यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी पंचायत के ठाकुर चौक के समीप,रेशम लाल चौक के समीप,शंकरपुर के गजबी चौक के समीप,बघुवा राजपूत टोला के समीप,सुकेला-सैफगंज मार्ग में भरगामा पंचायत के पानी टंकी के समीप,जयनगर मोड़ के समीप,सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा मध्य विद्यालय के समीप,सिरसियाकला पंचायत के कदम चौक के समीप सहित विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपये की लागत से बने यात्री शेड किसी के लिए लाभदायक साबित नहीं हो रहा है।
उन्होंने बताया कि नियम कानून को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से ऐसे-ऐसे स्थानों पर यात्री शेड का निर्माण करवाया गया है,जहां उसकी कोई भी उपयोगिता नहीं देखी जा रही है। इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि यात्री शेड भवन निर्माण विभाग के अधीन है,इसलिए अंचल प्रशासन किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।