अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर: खानपुर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी खानपुर की ओर से अंचल सह प्रखण्ड मुख्यालय खानपुर के परिसर में दिनांक- 28/2/2025 को 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।हनुमान नगर से सैकड़ों सीपीएम कार्यकर्ताओं के द्वारा गगनभेदी नारा लगाते हुए खानपुर मनरेगा कार्यालय, भूमि सर्वे कार्यालय,खानपुर थाना होते हुए अंचल सह प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण जाकर प्रदर्शन किया।
उसके बाद कॉम महेश कुमार राय के अध्यक्षता एवं कॉम रामशंकर सक्सेना के पर्यवेक्षण में धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई।जहां जिलासचिव मंडल सदस्य कॉम सत्यनारायण सिंह केंद्र सरकार के द्वारा पारित बजट में किसानों को अनदेखा किया है।छोटे और मझौले किसानों को इस बजट से कोई फायदा नहीं दिख रहा है।उन्होंने कहा सरकार सही में किसानों का हितैषी है तो किसानों के हित के लिए स्वामी नाथन आयोग के रिपोर्ट को लागू किया जाय।
अंचल और प्रखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान आवास सर्वे के नाम पर बिचौलियों एवं आवास सहायक द्वारा पांच सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक की गरीब जनता से नजराना लिया जाता है।उन्होंने कहा आवास योजना में लाभुकों को जॉब कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त की जानी चाहिए।वही अंचल सचिव प्रेमानंद सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया खानपुर थाना में भ्रष्टाचार चरम पर है।अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
शराब कारोबारी थाना के संरक्षण में दिन दुना रात चौगुना फूल फल रहे हैं।अवैध शराब उत्पादकों और विक्रेताओं के बारे में पुलिस को सूचना दी जाती है तो वह सूचना तुरंत उन कारोबारियों तक पहुंचा दिया जाता है।अंचल में परिमार्जन अतिक्रमण मुक्त एवं दाखिल खारिज के नाम पर आवेदकों को लंबी समय तक परेशान किया जाता है।जिससे आवेदक हार ठाक कर बिचौलियों के शरण लेते है।इस तरह से प्रखंड एंव अंचल में भ्र्ष्टाचार चरम पर हैं।जिसे सुधार लाने की जरूरत है।अगर समय रहते सुधार नही लाया गया तो हमारी सीपीएम पार्टी चरणबद्घ आंदोलन करने को बाध्य होगी।वही धरना प्रदर्शन के मौके पर कॉम रामशंकर सक्सेना,वरिष्ठ साथी कलपु राम,रामज्ञान राय,कविता देवी,सुरेश सदा,रामानन्द सिंह,कोमल देवी,बिट्टू सहनी, राकेश कुमार,सत्यनारायण महतो,रामसागर साह, रामपुनित महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।