जमुई:अपर समाहर्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों कि समस्या

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई

जमुई के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार अपर समाहर्ता सुभाष कुमार मंडल ने समाहरणालय परिसर, स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर क्षेत्र से आए दर्जनो फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी समस्याओं को बताकर न्याय की गुहार लगाई। जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनी और हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया।

इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर अबिलम्ब विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

विदित हो कि समाहरणालय परिसर में प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना जाता है। जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना , विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, श्रम संसाधन से लाभ, स्वच्छता, अनुकम्पा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनवाड़ी, गैर मजरूआ, बिजली एवं अन्य से सम्बंधित मामले आए।
अपर समाहर्ता ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और प्राप्त शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कारवाई के लिए दिशा निर्देश दिए।

उसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार की राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।मौके पर कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *