रंजीत कुमार/ मधेपुरा: प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 -25 के अतिरिक्त लक्ष्य के आधार पर चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त एकमुश्त देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पूरे बिहार में आज माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से एक साथ लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर मधेपुरा जिला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यू NIC हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह द्वारा की गई । मधेपुरा जिला में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 4843 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक ₹40000 अंतरित की गई ।
जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया गया कि आज मधेपुरा जिला में 4843 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गई है। शीघ्र ही शेष लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की जाएगी। विदित हो कि मध्यपुरा जिला में कुल 21068 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनमें से 5804 लाभुकों को पूर्व में ही राशि दी जा चुकी थी। अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 16707 लाभुकों का सैंक्शन किया जा चुका है, जिनके खाते में राशि अंतरित की जा रही है। आज सिंगल क्लिक के माध्यम से 4843 लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की गई। शेष लाभुकों के खाते में राशि अंतरित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जिन लाभुकों के खाते में आवास योजना के तहत राशि अंतरित की जा रही है उनसे अनुरोध है कि शीघ्र अपना आवास पूर्ण कर लें तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करें। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी आवास विहीन परिवार आवास की समस्या से ग्रसित ना रहे। सबको पक्का मकान उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है।
मधेपुरा जिला में सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। आवास विहीन परिवार का सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। सर्वे पूर्ण होने के बाद जांचोंपरांत लक्ष्य प्राप्त होने पर आवास योजना का लाभ चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा ।इस कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुरा श्री अखिलेश्वर कुमार, डीआरडीए के अन्य कर्मी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
लक्ष्मी देवी पति पवन शाह, सैंपल देवी पति चंदन शाह, किरण देवी पति राजो यादव, सीता देवी पति अरविंद कुमार, अनीता देवी पति रघुनंदन भगत को स्वीकृति पत्र सांकेतिक तौर पर प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ 2024- 25 के वैसे लाभुकों ,जिन्हें प्रथम किस्त की राशि अक्टूबर माह में दी गई थी और जिनके आवास पूर्ण हो गया उन्हें सांकेतिक तौर पर जिला पदाधिकारी द्वारा चाबी प्रदान किया गया। इनमें मठाही के बबलू कुमार, सुखासन के क्रांति देवी, मदनपुर के विजय कुमार एवं मीना देवी और तुलसी बाड़ी राजपुर मालिया के दुखनी देवी को सांकेतिक चाबी प्रदान किया गया। अंत में निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी द्वारा जिला पदाधिकारी मधेपुरा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।