(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में गुरुवार को निवर्तमान सभापति कमल पाठक के मार्गदर्शन में पवित्र तीर्थ गुरु पुष्कर की मर्यादा व पवित्रता क़ायम रखने हेतु भाजपा मण्डल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने उपज़िला मजिस्ट्रेट एव उपखण्ड अधिकारी व थानाअधिकारी पुष्कर को सुझाव सौंपे हैं । इस दोरान निवर्तमान सभापति कमल पाठक, मण्डल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भा.ज.पा नेता अरुण वैष्णव ,घनश्याम भाटी, अशोक पाराशर,यश पाराशर , राघव पाराशर,राजू गोड़ ,दामू पाराशर,आदित्य पाराशर,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अजमेर:उपखंड अधिकारी को भाजपा मंडल ने सौंपा ज्ञापन
