मधेपुरा : शंकरपुर थाना क्षेत्र मे वाहन चैकिंग के दौरान 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

:गिरफ्तार अपराधियों की जुड़ी है अंतर राज्य उत्तर प्रदेश के नोएडा से तार।

: पुलिस ने दो लग्जरी कार और कई हथियार व जिन्दा कारतूस भी किया बरामद।

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अंतर राज्य गिरोह के 6 सरगना गिरफ्तार, जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र मे वाहन चैकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी। गिरफ्तार अपराधियों का जुड़ा है अंतर राज्य उत्तर प्रदेश के नोएडा से तार, पुलिस ने दो लग्जरी कार और कई हथियार व जिन्दा कारतूस भी किया बरामद। दरअसल मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो फायर किए हुए खोखे,तथा दो लग्जरी कार ,चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और दो छोटे मोबाइल बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र मे गिरफ्तार अपराधी किसी बड़े आपराधिक योजना की तैयारी मे जुटे थे लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। वहीं मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि आगामी त्योहार एवं विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपराध की घटना को नियंत्रित करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 18 मार्च को शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती कर रहे थे। जब पुलिस टीम कोल्हुआ चांदनी चौक तीनमुहानी पहुंची तो देखा कि दो चार पहिया वाहन काफ़ी तेज गति से आ रहा है ।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन के चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने वाहन से रास्ता अवरुद्ध कर दोनों गाड़ियों को घेर लिया और पुलिस ने जब दोनों वाहनों में सवार लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और दो फायर किए हुए खोखे बरामद हुए।

गिरफ्तार बदमाशों में शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा वार्ड संख्या 05 निवासी नीतीश कुमार, चौड़ा वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना कुमार, कवियाही वार्ड संख्या 14 निवासी विनोद यादव, कोल्हुआ वार्ड संख्या 05 निवासी राहुल कुमार,तथा उत्तरप्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 निवासी आलोक पांडे और अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा निवासी रूपेश कुमार शामिल है।

पुलिस अनुसन्धान के दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधियों में से मुन्ना कुमार, रूपेश कुमार, राहुल कुमार और नितीश कुमार उर्फ लोहा के खिलाफ पहले से हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शंकरपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की अग्रतार कार्रवाई मे जुटी है। वहीं छापेमारी टीम में शंकरपुर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, दरोगा अभय कुमार सिंह, रामउदय कुमार, मिथिलेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार झा, हरिबल्लभ कुमार आदि शामिल थे। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि शंकरपुर पुलिस ने बहुत हीं अच्छा कार्य किया है टीम मे शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *