एक रुपए में हुई दो जोड़ों की शादी,दुल्हा-दुल्हन को गृहस्थी का सामान भी मिला

*ट्रस्ट कार्यालय से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई
*सम्मेलन में दो जोड़ों का विवाह

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर में दो जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिनमें इनके परिवार वालों ने शादी के लिए एक रुपए खर्च किया। इसके अलावा लोगों ने मिलकर जोड़ों को गृहस्थी चलाने के लिए सामान भी दिया। अजमेर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जरूरतमंद, निर्धन और बेसहारा परिवारों के बच्चों की शादी करवाई जाती है। ये आयोजन हर साल होता है। जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट ने मेयो लिंक रोड स्थित चर्च कम्पाउंड में एक रुपए में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया । इस सम्मेलन में दो जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस साल गौतम नगर गुजरवास निवासी नरेश खोरवाल एवं गुर्जर धरती निवासी सोनिया तथा प्रिया एवं मनीष का विवाह संपन्न हुआ।

जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक नरेश सत्यवाना ने बताया कि विवाह के लिए ट्रस्ट कार्यालय से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए चर्च कंपाउंड पहुंची। वहां विधि-विधान से दोनों जोड़ों का विवाह कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को एक लोहे का पलंग, सोने की लोंग, 51 बर्तन सेट, प्लास्टिक की टेबल-कुर्सी, रजाई, गद्दे, तकिए, कंबल, चौकी प्रदान किए गए।इसके अलावा वर-वधु के 50-50 सदस्यों के लिए निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई।

ट्रस्ट के सह संरक्षक सदस्यों ने निःशुल्क सेवाएं देकर इस आयोजन को सफल बनाया। जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश जगरवार ने बताया कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की मदद कर उन्हें सामाजिक सम्मान दिलाना है। यह विवाह सम्मेलन समाज में एकता और भाईचारे की मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *