मधेपुरा : हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ लम्बे समय से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।

:गिरफ्तार अपराधी पर है हत्या लूट आदि दर्जनों मामले दर्ज।

रंजीत कुमार /मधेपुरा

मधेपुरा मे हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ 50 हजार का इनामी कुख्यात सिट्टू यादव गिरफ्तार, गिरफ्तार सिट्टू यादव पर है हत्या लूट आदि दर्जनों संगीन मामला दर्ज,मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर किया मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी बुधमा से गिरफ्तार,अपने ससुराल मे छिपा था कुख्यात अपराधी सिट्टू यादव। दरअसल मधेपुरा जिले के कुख्यात और लम्बे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी सिटू यादव को पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खारी बुधमा गाँव से उनके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि वह चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया गाँव का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा,17 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।इस मामले को लेकर एसपी संदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एएसपी एवं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन,अरार थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद और तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया।

टीम ने लगातार सूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के जरिए सिटू यादव की लोकेशन का पता लगाया और उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। सिटू यादव ने दो दिसंबर 2024 को चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर में रवि यादव की हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है। उसने बताया कि दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर हत्या की थी।

हत्या में उसके साथ नीतीश यादव, सत्यम यादव, बबला यादव, मनीष मंडल शामिल था जो फिलहाल खगड़िया जेल में बंद है और नीतीश यादव का बहनोई भी शामिल थे। एसपी ने बताया कि सिटू यादव पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और बीएनएस के तहत मामले शामिल हैं। चौसा,पुरैनी और अन्य थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ आधे दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सिटू यादव की गिरफ्तारी को मधेपुरा पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे जिले में अपराधियों में डर और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है। बहुत जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *