(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में अग्रणी संस्था फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया ने आज एक और छात्रा को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में मदद के हाथ बढ़ाते हुए 55 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता दी ।
संस्था के अध्यक्ष दीपू महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की स्कूल में ही अध्यनरत पुष्कर निवासी छात्रा निशा शर्मा पुत्री रामावतार शर्मा को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल से ब्लड बैंक टेक्नीशियन का कोर्स करने के लिए 55000 रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है ।
महर्षि ने बताया कि पहले दस हजार और आज पैतालीस हजार के चेक देकर छात्रा निशा को आने वाले नए भविष्य में आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की गई है । उन्हें विश्वास है कि निशा अब जल्द ही बल्ड बैंक टेक्नीशियन का कोर्स कर ना सिर्फ स्वयं आत्म निर्भर बनेगी बल्कि इस क्षेत्र के माध्यम से वह आम जनता की बेहतर सेवा करके अपने माता पिता और संस्था एक नाम भी रोशन करेगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशा ने इससे पूर्व भी संस्था द्वारा संचालित स्कूल में बारहवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है।