हाजीपुर रेलवे जंक्शन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण और भीड़ प्रबंधन के लिए दिए कई निर्देश……

डॉ० संजय (हाजीपुर)-यात्री सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के ऐहतियाती उपाय के मद्देनजर सोमवार को वैशाली के जिलाधिकारी, यशपाल मीणा ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए भीड़ प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिएसर्वोपरि है और इसमें सतर्कता निहायत जरूरी है।

निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने, प्लेटफार्म के गलियारों को चौड़ा करने और अंतिम समय में प्लेटफार्म बदलने से बचने का निर्देश दिया गया।स्टेशन पर गैर जरूरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि संबंधित ट्रेन के यात्री ही प्लेटफार्म पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, रामबाबू बैठा, स्टेशन मास्टर,राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ थानाध्यक्ष, साकेत कुमार सिंह के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *