Madhepura: जिलाधिकारी मधेपुरा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक झल्लू बाबू सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय एवं समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम आवास योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों का सर्वे का कार्य तेजी से पूरा किया जाना है। कोई भी पात्र लाभुक सर्वे से वंचित न रहे, इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर सर्वे के कार्य को पारदर्शिता पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को भी निर्देश दिया गया कि जिला स्तर से भी जांच कराई जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 25 में जिले का कुल टारगेट 21068 है जिसमें अभी तक सैंक्शन मात्र 11322 का हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 28 फरवरी तक सभी लक्ष्य पूरे कर लिए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन्हें प्रथम किस्त की राशि 2024-25 में दी जा चुकी है उन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कुमारखंड, पुरैनी और मुरलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया की आवास योजना में शीघ्रता लाएं। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अभी तक कुल 13 WPU का निर्माण अभी भी अपूर्ण है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए ।डोर टू डोर कचरा उठाव की समीक्षा करते हुए पाया गया कि अभी भी कुल 151वार्डों में प्रतिदिन कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन इसका मॉनिटरिंग करें और सभी वार्डो से कचरा उठाव के कार्य को नियमित रूप से संपन्न किया जाए ।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन पंचायत में अभी भी खेल मैदान का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वहां खेल मैदान का निर्माण प्रारंभ किया जाए और जहां प्रारंभ हो गया है वहां शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसके साथ-साथ खेल मैदान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि मनरेगा के तहत अपूर्ण योजनाओं को पूरा किया जाए।
जल जीवन हरियाली की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। सार्वजनिक कुआं, तालाब आदि का जिर्णोद्धार कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।पंचायत में सोलर लाइट लगाने का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद, निदेशक डीआरडीए श्री पुरूषोत्तम त्रिवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार घोष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।