रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supoul:(त्रिवेणीगंज): होली शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों की इस बार खैर नहीं। चूंकि त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसे में हुड़दियों को अभी से सचेत हो जाए। अन्यथा फिर पकड़े जाने पर उनकी होली घर पर नहीं हवालात में मनेगी। क्योंकि थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत कानून व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है। थाना क्षेत्र में होली के पर्व पर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो। इसको लेकर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत एक्शन मोड में है, सोशल मिडिया पर गलत मैसेज करके माहौल खराब करने वालो पर पुलिस की नजर रहेगी। होली में डीजे व अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध है थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि होली के अवसर पर किसी को भी अभद्रता, अश्लीलता, या जबरन रंग लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कड़ी शब्दों में कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.चुंकि होली भाईचारे और रंगों का त्योहार है, जिसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में हुड़दंग और अशांति फैलाने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,होली के दिन जुमे की नमाज भी है, होली पर्व के अवसर पर सतर्कता बरतने के लिए सरकार जो भी गाइडलाइन व सुझाव प्राप्त हुआ है उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें, त्रिवेणीगंज पुलिस की मंशा है कि होली पर्व न केवल शांतिपूर्ण तरीके से मने, बल्कि शहर लेकर क्षेत्र में कोई अप्रिय वारदात भी न होने पाए। उन्होंने कहा अपराधिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है यदि कोई भी तत्व किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने हरदंगियों को चेतावनी देते हुए कहा हड़दगियों के इस कृत्य से माहौल के खराब होने का खतरा बना रहता है। होली में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी पकड़े जाने पर उनकी होली घर पर नहीं हवालात में मनेगी ,क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान जारी है,लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है, तथा अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई भी जा रही है,उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वे सड़क पर हों या फिर कहीं छिपकर शराब का धंधा कर रहे हों, पुलिस उन तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। थाना अध्यक्ष के इन बयानों से स्पष्ट जाहिर होता है कि अवैध कारोबारी तथा, चोर, उचक्के , अपराधी ,दलाल माफिया,हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।