Madhepura:जिला मुख्यालय अंतर्गत सार्क इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जहां शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को रंग बिरंगी अबीर गुलाल लगा होली की बधाई दी वहीं बच्चों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की अग्रिम बधाई दी।पढ़ाई और होमवर्क के टेंशन से दूर बच्चों ने जमकर अबीर गुलाल का आनंद लिया।इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पैगाम देने वाला पर्व है ।
यह पर्व इस बात का भी पैगाम देता है कि सदाचार और भक्ति अंततः द्वेष पर विजय प्राप्त करती है।प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह विविधता में एकता को दर्शाने वाला पर्व है जिसमें प्रायः सभी जाति धर्म के लोग हर बात से ऊपर उठ इस पर्व का आनंद लेते हैं।अपने संबोधन में श्री राठौर ने बच्चों से प्राकृतिक रंगों के प्रयोग करने के साथ साथ नुकसान पहुंचाने वाले रंगों के प्रयोग और हुड़दंग से दूर रहने के साथ होली में विशेषकर छोटे बच्चों,बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की भी अपील की।होली मिलन के अवसर पर अलग अलग रंगों में रंगा सार्क परिसर कुछ अलग ही छटा बिखेर रहा था।इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों की उपस्थिति रही।