Supoul:ईद की नमाज को लेकर अनुमंडल प्रशासन सख्त, अनुमंडल क्षेत्र में 71 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Supoul:जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल सभागार में (रमजान) ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली है, अनुमंडल क्षेत्र में 71 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा दिन-रात पुलिस गश्ती दल सक्रिय रहेगा और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी, इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने कहा त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी पर्व – त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनाये जाने की परम्परा रही है.उसी प्रकार ईद-उल-फितर के दौरान भी आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गयी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को देने को कहा गया. कहा कि जो भी अफवाह फैलाने का काम करेंगे, प्रशासन की ओर से उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रमजान के त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायेंगे. ऐसी उम्मीद है. अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस भ्रमणनशील रहेंगे.असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. क्षेत्र में असामाजिक व शरारती तत्वों, सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर पैनी नजर रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वाले को व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी माह- ऐ रमजान पर्व के अवसर पर सतर्कता बरतने के लिए सरकार से जो भी गाईडलाइन व सुझाव प्राप्त हुआ है. उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. रमजान पर्व सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला त्योहार है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे से कंधे मिलते। इससे आपसी दूरियां मिटती है तथा बंधुत्व की भावना का विकास होता है। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता मेें है। ऐसे में त्योहार के दिन विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों तथा अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा दागदार छवि वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जाएग , असामाजिक तत्वों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से संयम और समझदारी के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *