Madhepura:बिहार विधान परिषद पीआरओ ने सार्क के बच्चों से किया संवाद,जीवन में अनुशासन को बताया अहम।

Madhepura:जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र के संकल्प बच्चों की मुलाकात एक खास प्रतिभा के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की पुण्यतिथि ,संविधान निर्माता डॉ अंबेडक की जयंती के अवसर पर सोमवार को बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन,मारवाड़ी पाठशाला के सेवानिवृत प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद यादव,भागलपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य प्रो नृलेश कुमार पहुंचे जिनकी आगवानी व स्वागत प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने की।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में जिला मुख्यालय के मध्य अवस्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल लगातार अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहता है बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर समय समय पर होती पहल और आयोजित होते कार्यक्रम दूरदर्शी सोच को दिखाता है।अपने संबोधन में बच्चों को जीवन पथ पर ईमानदार प्रयास के साथ साथ अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल की गतिविधियों पर हमेशा उनकी नजर रहती है।भविष्य में यह विद्यालय और विराट रूप ले यह आशा रहेगी।पूर्व प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद यादव ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि जीवन में सफल होने के लिए बच्चों को अपने शिक्षकों द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करना चाहिए यही जीवन का सच्चा मूलमंत्र है जो जितनी ईमानदारी से पालन कर सका वो उतना ही सफल रहा।विशिष्ट अतिथि तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के सिंडिकेट सदस्य प्रो नृलेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है बच्चे समाज की सच्ची पूंजी और भविष्य के आधार हैं।जीवन के सफर में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप तैयारी करें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि नए सत्र में स्कूल का संकल्प बच्चों की मुलाकात खास प्रतिभा के साथ कार्यक्रम की पहली कड़ी में बिहार विधान सभा के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन मारवाड़ी पाठशाला के सेवानिवृत प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद यादव,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो नृलेश कुमार का आना सार्क इंटरनेशनल स्कूल के लिए गौरव के पल हैं। विद्यालय यह खास पहल लगातार जारी रखेगी जिससे बच्चों को नामचीन हस्तियों से जुड़ने और प्रेरणा लेने का अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *