Madhepura:गणतंत्र दिवस पर प्रांगण पाठशाला में बच्चों ने दिखाया अपना जोश और उत्साह

Madhepura:गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां भगवती स्थान श्रीपुर चकला स्थित प्रांगण पाठशाला में बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुखिया चंदन कुमार चुनचुन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, अरविंद यादव, सीकेन यादव, सुनील शर्मा, कंचन कुमारी, कुंदन कुमार प्रदीप, वार्ड सदस्य नवीन, ग्राम कचहरी सचिव डॉ. संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। इसके अलावा, बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रांगण रंगमंच सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रांगण पाठशाला एक अनोखी और रचनात्मक शिक्षा प्रणाली है जो प्रांगण रंगमंच की एक इकाई है। इस पाठशाला का उद्देश्य गरीब छात्रों को एक समृद्ध और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना है, जो न केवल पारंपरिक पाठ्यक्रम पर केंद्रित है बल्कि कला, संस्कृति, और प्राकृतिक वातावरण के साथ जुड़ाव पर भी बल देती है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी और नीरज कुमार निर्जल ने किया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनन्द, संस्थाकर्मी अनीस गौतम, सोनू अहीर, बिट्टू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *