लूटी गई राशि में 30 हजार रूपये व दो बाइक के साथ एक अंतरजिला समेत तीन अपराधी को किया गिरफ्तार, पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में एक माह पूर्व गया जिले के एक व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में व्यवसायी से लुटेरों ने 3 लाख 23 हजार 90 रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें लूटी गई राशि में 30 हजार कैश, तीन मोबाइल और लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय इमरान परवेज ने बताया कि 25 जनवरी 2025 को गया जिले के एक व्यवसायी नवादा जिले के वारिसलीगंज बाजार से तीन लाख 23 हजार 90 रूपये तगादा कर बाइक से गया लौट रहे थे, तभी नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर व्यवसायी से तगादा की राशि लूट लिया था।

घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी के लिखित आवेदन के अलोक में कादिरगंज थाना कांड संख्या-31/25 दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए कादिरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि गठित टीम ने सटीक आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंसी के आधार पर इस लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव निवासी अजय यादव का पुत्र गोलू यादव, बिशनपुर गांव निवासी सरयुग यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव तथा

झारखंड राज्य अंतर्गत कोडरमा जिले के नासरगंज थाना क्षेत्र के बासोडीह गांव निवासी बाल्मीकि तिवारी का पुत्र पप्पू कुमार उर्फ पुरुषोत्तम शामिल है। उन्होंने बताया कि लूटी गई कैश राशि में 30 हजार रूपये गोलू यादव के घर बलवा पर से बरामद किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, वहीं गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
